सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। घटना लखनऊ-कानपुर हाईवे पर वर्कशॉप मोड़ के पास हुई।

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर वर्कशॉप मोड़ के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल हो गए। पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी अलीहुसैन (28), पत्नी शबनम (26) के साथ बाइक में गैस सिलिंडर और अन्य सामान बांधकर गुरुवार शाम करीब चार बजे अचलगंज के गहरा जा रहा था
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही थानाक्षेत्र के रोडवेज वर्कशाप मोड़ के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। युवक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बड़े भाई सन्नू ने बताया कि अली हुसैन की दो साल पहले शादी हुई थी।
बड़े भाई सन्नू ने बताया कि अली हुसैन चार भाइयों में छोटा था। सबसे बड़े भाई बबलू की पहले ही दुर्घटना में मौत हो चुकी है। घर में तीन भाई बचे थे। अब सबसे छोटे भाई और उसकी पत्नी की एक साथ मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा। भाई का कहना था कि इससे अच्छा था वह दोनों यहीं रह रहे थे, कम से कम सबके साथ तो थे लेकिन अब वह हमेशा के लिए बिछड़ गए।
Author: planetnewsindia
8006478914