Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवाद दंपती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। घटना लखनऊ-कानपुर हाईवे पर वर्कशॉप मोड़ के पास हुई।

Unnao: Bike riding couple dies in vehicle collision

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर वर्कशॉप मोड़ के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल हो गए। पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी अलीहुसैन (28), पत्नी शबनम (26) के साथ बाइक में गैस सिलिंडर और अन्य सामान बांधकर गुरुवार शाम करीब चार बजे अचलगंज के गहरा जा रहा था

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही थानाक्षेत्र के रोडवेज वर्कशाप मोड़ के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। युवक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बड़े भाई सन्नू ने बताया कि अली हुसैन की दो साल पहले शादी हुई थी।

वह शटरिंग का काम करता था। शादी के बाद यह काम छोड़कर कबाड़ बीनने के साथ मजदूरी भी कर लेता था। कुछ दिनों से स्थायी काम ढूंढने का प्रयास कर रहा था। उसे अचलगंज थानाक्षेत्र के गहरा की किसी फैक्टरी में काम मिल गया था। वहीं पत्नी को साथ लेकर जा रहा था। खाना बनाने के लिए सिलिंडर और कुछ बर्तन भी थे। अभी दोनों के कोई बच्चे नहीं हैं। दही थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए गए हैं। परिजनों को सूचना दी गई है। वाहन का पता लगाया जा रहा है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
पहले बड़े और अब छोटे भाई की मौत से टूटा दुखों का पहाड़
बड़े भाई सन्नू ने बताया कि अली हुसैन चार भाइयों में छोटा था। सबसे बड़े भाई बबलू की पहले ही दुर्घटना में मौत हो चुकी है। घर में तीन भाई बचे थे। अब सबसे छोटे भाई और उसकी पत्नी की एक साथ मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा। भाई का कहना था कि इससे अच्छा था वह दोनों यहीं रह रहे थे, कम से कम सबके साथ तो थे लेकिन अब वह हमेशा के लिए बिछड़ गए।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई