जलकल विभाग द्वारा टूटी पाइपलाइन जुड़वा दी गई थी। शाम को पानी की आपूर्ति भी की गई। वहीं, पाल बस्ती में पाइपलाइन को एयरटेल कंपनी के ठेकेदार ने तोड़ दिया था। उनको विभाग द्वारा नोटिस दी जा रही है।

कानपुर के विजयनगर में जल निगम ने एक जगह पाइप लाइन जोड़ी, लेकिन दूसरी जगह टूट गई। इससे पाल बस्ती के पास जलभराव हो गया। वहीं, क्षेत्र में तीसरे दिन भी पानी की किल्लत के साथ आवागमन प्रभावित हुआ। सब्जी मंडी रोड पर घंटों जाम रहा। उधर, गुजैनी में पाइपलाइन जुड़ने से लोगों को पानी किल्लत से राहत मिली।
विजयनगर सब्जी मंडी के पास छह मई को पाइपलाइन टूटने से सड़क जलमग्न हो गई थी। वहीं, विजयनगर और शास्त्रीनगर में पानी किल्लत हो गई थी। लोग पड़ोसियों के सबमर्सिबल या सार्वजनिक सबमर्सिबल से पानी भरने के लिए मजबूर थे। जल निगम के अवर अभियंता अनुराग ने बताया कि आठ मई को दोपहर में पाइपलाइन की मरम्मत कर दी गई थी।

पाइपलाइन चार जगह टूटी थी। शाम को शास्त्रीनगर ऊंचा पार्क स्थित जोनल पंपिंग स्टेशन से पानी की आपूर्ति की गई। दूसरी तरफ विजयनगर में ही पाल बस्ती के पास पाइपलाइन टूटने से सड़क जलमग्न हो गई। इसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी जलकल विभाग में की।

वहीं, गुजैनी में दो दिन पहले एक संचार कंपनी ने केबिल डालने के लिए खोदाई करते समय पाइपलाइन तोड़ दी थी। जलकल विभाग जोन-5 के अवर अभियंता राजकुमार ने बताया कि टूटी पाइपलाइन जुड़वा दी गई है। शाम को पानी की आपूर्ति की गई। पाइपलाइन को एयरटेल कंपनी के ठेकेदार ने तोड़ दिया था। उन्हें नोटिस दी जा रही है। जुर्माना वसूला जाएगा।
Author: planetnewsindia
8006478914