Meerut Weather Forecast: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली। हल्की फुहारों और ठंडी हवा के बीच बादलों से ढका आसमान कुछ देर बाद खिली धूप के साथ साफ हो गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली। हल्की फुहारों और ठंडी हवा के बीच बादलों से ढका आसमान कुछ देर बाद खिली धूप के साथ साफ हो गया। सुबह 10 बजे के बाद सूरज की किरणें जमीन पर पड़ीं, जिससे हल्की गर्माहट महसूस हुई। दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कभी धूप तो कभी बादल, जिससे लोगों को एक सुहाना एहसास हुआ।
पिछले तीन-चार दिनों से मौसम का मिजाज कुछ अलग ही बना हुआ है। हल्की बूंदाबांदी, रुक-रुक कर निकलती धूप और ठंडी हवाएं मिलकर वातावरण में नमी बनाए हुए हैं। तापमान सामान्य बना हुआ है, जबकि रात के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही ने जानकारी दी कि आगामी 12 मई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है तो कहीं धूप और बादल के बीच लुकाछिपी जारी रहेगी। गर्मी से राहत बनी हुई है और अभी लू जैसी स्थिति नहीं दिख रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914