Aligarh: इंस्टा पर दोस्ती के बाद तय हुई शादी, चलने को कहा पाकिस्तान, युवती ने किया इन्कार, फिर हुआ यह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती हुई, फिर शादी तय हो गई। युवक ने युवती को शादी के बाद पाकिस्तान ले जाने की बात कही। युवती ने इन्कार कर दिया। इस पर युवक ने युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

Marriage fixed on Insta, girl refused to go to Pakistan, her photos viral

अलीगढ़ महानगर के ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र की युवती संग इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती व शादी तय होने के बाद अजीब घटनाक्रम हुआ है। आजमगढ़ के जिस युवक से रिश्ता तय हुआ। उसने शादी के बाद पाकिस्तान चलने का प्रस्ताव रख दिया। इस पर युवती को कुछ शक हुआ। उसने वहां जाने से इन्कार कर दिया तो युवक ने युवती के अश्लील फोटो वायरल कर दिए। अब मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई