यूपी में उद्योगों को एनओसी मिलने में देरी हो रही है। यहां 23 विभागों में 694 आवेदन फंसे हुए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन भूगर्भ जल विभाग, बिजली और नोएडा प्राधिकरण में लटके हैं। अभी निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदनों की स्वीकृति की टाइमलाइन 30 कार्य दिवस है।

उत्तर प्रदेश में उद्योगों की सुविधा और निवेशकों को भागदौड़ व उत्पीड़न से बचाने के लिए बनाए गए निवेश मित्र पोर्टल में 23 विभागों में 694 आवेदन लंबित हैं। सबसे ज्यादा भूगर्भ जल विभाग में 139, पॉवर कॉर्पोरेशन में 98 और नोएडा प्राधिकरण में 83 आवेदन लटके हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914