Pahalgam Attack: दुश्मनों की खैर नहीं; भारतीय सेना को मिली रूसी मूल की इग्ला-एस मिसाइल, 90 और खरीदने की तैयारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कम दूरी की वायु सुरक्षा प्रणालियां भारतीय सेना के वायु रक्षा क्षेत्र में अहम योगदान देती हैं। इसमें इग्ला एस मिसाइल भी शामिल हैं। इसके साथ ही भारतीय सेना ने 48 लॉन्चर तथा 90 कम दूरी की वायु सुरक्षा मिसाइलें (VSHORADS) खरीदने के लिए निविदा भी जारी की है।

Pahalgam: Enemies are not well; Indian Army gets Russian origin Igla-S missile, preparations to buy 90 more

भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच भारतीय सेना की क्षमता में इजाफा हुआ है। सेना को रूसी मूल की इग्ला एस मिसाइलें मिली हैं। कंधे पर रखकर वार करने वाली यह मिसाइल दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देगी। इसके अलावा 90 और मिसाइल खरीदने की तैयारी हो रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई