कम दूरी की वायु सुरक्षा प्रणालियां भारतीय सेना के वायु रक्षा क्षेत्र में अहम योगदान देती हैं। इसमें इग्ला एस मिसाइल भी शामिल हैं। इसके साथ ही भारतीय सेना ने 48 लॉन्चर तथा 90 कम दूरी की वायु सुरक्षा मिसाइलें (VSHORADS) खरीदने के लिए निविदा भी जारी की है।

भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच भारतीय सेना की क्षमता में इजाफा हुआ है। सेना को रूसी मूल की इग्ला एस मिसाइलें मिली हैं। कंधे पर रखकर वार करने वाली यह मिसाइल दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देगी। इसके अलावा 90 और मिसाइल खरीदने की तैयारी हो रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914