Basti News: पेट्रोल पंप के मालिक की गोली लगने से मौत- पंप के ऑफिस के अंदर से आई गोली की आवाज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पेट्रोल पंप के ऑफिस के अंदर से अचानक गोली चलने की आवाज बाहर आई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Petrol pump owner dies in Basti due to accident, police investigating whether it is suicide or accident

शहर के कटरा स्थित सरदार पेट्रोल पंप के मालिक सरदार जगजीत सिंह उर्फ पम्मी की बृहस्पतिवार को दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। परिवार के लोग लाइसेंसी पिस्टल साफ करते समय अचानक गोली चल जाने से मौत होना बता रहे हैं।

जबकि शुरुआती सूचना में गोली मारकर खुदकुशी करने की बात सामने आई थी। बड़ेवन-कंपनीबाग निर्माणाधीन फोरलेन के किनारे आईटीआई से आगे पेट्रेलपंप चलाते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई