Uttarakhand Weather News: प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।

Uttarakhand weather News Warning of hailstorm with strong winds today and tomorrow read All Updates in hindi

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। देहरादून समेत चार जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसा ही हाल प्रदेश के अधिकतर जिले में  भी रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखा जाएगा। यही वजह है कि प्रदेश के पर्वतीय व मैदानी जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो चार मई तक प्रदेशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इससे तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत मिलेगी।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई