UPSC: यूपीएससी सीएमएस एग्जाम 20 जुलाई को, भारतीय आर्थिक और सांख्यिकी सेवा परीक्षा का कार्यक्रम भी हुआ जारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

UPSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग ने आगामी 2025 की भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए समय सारणी की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार इन परीक्षाओं का शेड्यूल और विषयवार समय नीचे देख सकते हैं।

UPSC: CMS Exam to Be Held on July 20, IES and ISS Exam Schedule Released; Check Complete Dates

UPSC Exam Dates 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आगामी 2025 की भारतीय आर्थिक सेवा (IES), भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) और संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा के लिए समय सारणी की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इन परीक्षाओं का शेड्यूल और विषयवार समय देख सकते हैं।

यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा में विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। वहीं, यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए पेपर I और पेपर II में सामान्य चिकित्सा, बाल रोग, सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान और निवारक चिकित्सा जैसे विषय होंगे।

तीन दिन चलेगी आईईएस और आईएसएस परीक्षा

यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा 20, 21 और 22 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 20 जुलाई 2025 को होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई