टप्पल के मोहल्ला पल्लेदार निवासी राजबाला पत्नी रुपेश तथा कुसुमा पत्नी अतर सिंह को गोंडा क्षेत्र के गांव मांती बसई में जमीन दिलाने के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी की गई थी।

पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये नौकरी और जमीन दिलाने का झांसा देने वाले शातिर आरोपी कुलदीप को साथी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 16 लाख रुपये, जेसीबी मशीन और एक तमंचा बरामद किया है। इन्होंने फर्जी कागज तैयार करके लोगों के माध्यम से जमीन का बैनामा करने का प्रयास करते हुए 75 लाख की ठगी की थी।
Author: planetnewsindia
8006478914