Aligarh News: 75 लाख की ठगी करने वाला आरोपी साथी सहित गिरफ्तार, ऐसे ठगते थे लोगों को

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

टप्पल के मोहल्ला पल्लेदार निवासी राजबाला पत्नी रुपेश तथा कुसुमा पत्नी अतर सिंह को गोंडा क्षेत्र के गांव मांती बसई में जमीन दिलाने के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी की गई थी।

accused with partner arrested for cheated

पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये नौकरी और जमीन दिलाने का झांसा देने वाले शातिर आरोपी कुलदीप को साथी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 16 लाख रुपये, जेसीबी मशीन और एक तमंचा बरामद किया है। इन्होंने फर्जी कागज तैयार करके लोगों के माध्यम से जमीन का बैनामा करने का प्रयास करते हुए 75 लाख की ठगी की थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई