रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला: खुफिया सिस्टम फिर फेल..करणी सेना के प्लान से रहे अन्जान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में हमला हुआ। काले झंडे दिखाए गए और टायर फेंके गए। काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ने से 12 लोग घायल हुए। मामले में पांच को गिरफ्तार कर रिहा कर दिया गया। यह है पूरी कहानी…

full story of the attack on Ramjilal Suman convoy

राणा सांगा पर विवादित बयान के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन लगातार करणी सेना-क्षत्रिय महासभा के निशाने पर हैं। आगरा के बाद अब उन पर 27 अप्रैल को अलीगढ़ में हमला हुआ। मगर बड़ा सवाल ये है कि जब आगरा में हुए हमले के बाद से सपा सांसद खुद की जान को खतरा बताते आ रहे हैं, साथ में वे भ्रमण पर भी जा रहे हैं तो खुफिया तंत्र को विरोध का इनुपट क्यों नहीं मिला।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914