रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में हमला हुआ। काले झंडे दिखाए गए और टायर फेंके गए। काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ने से 12 लोग घायल हुए। मामले में पांच को गिरफ्तार कर रिहा कर दिया गया। यह है पूरी कहानी…

राणा सांगा पर विवादित बयान के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन लगातार करणी सेना-क्षत्रिय महासभा के निशाने पर हैं। आगरा के बाद अब उन पर 27 अप्रैल को अलीगढ़ में हमला हुआ। मगर बड़ा सवाल ये है कि जब आगरा में हुए हमले के बाद से सपा सांसद खुद की जान को खतरा बताते आ रहे हैं, साथ में वे भ्रमण पर भी जा रहे हैं तो खुफिया तंत्र को विरोध का इनुपट क्यों नहीं मिला।
Author: planetnewsindia
8006478914
