अलीगढ़ में अभूतपूर्व बंद: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दिखाई एकजुटता, नहीं खुले बाजार और स्कूल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अलीगढ़ में एक दिन बंद की घोषणा के बाद आज प्रमुख बाजार की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। रेलवे रोड, महावीरगंज, सर्राफा मार्केट, क्वार्सीगंज, जयगंज, मदार गेट, द्वारिकापुरी, सरायकी किराना मंडी, पत्थर बाजार आदि इलाकों में सभी प्रतिष्ठान, शोरूम, रेस्टोरेंट भी बंद रहे।

Unprecedented shutdown in Aligarh

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज अलीगढ़ शहर में अभूतपूर्व बंद रहा। विभिन्न व्यापारी संगठनों, पब्लिक स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर इस हमले की कड़ी निंदा की और भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प लिया। जामा मस्जिद कमेटी और शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने भी लोगों से बंद का पुरजोर समर्थन करने की अपील की।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई