Aligarh News: एएमयू छात्रा से छेड़छाड़, फब्तियां कसते तीन युवक दबोचे, जमकर की धुनाई

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एएमयू छात्रा साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में तीन युवक छात्रा के पीछे लग गए और फब्तियां कसने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर गांव और आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तीनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया और जमकर धुनाई की।

Three youths caught molesting and abusing AMU student

थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे स्थित गांव जतनपुर चिकावटी के पास एएमयू छात्रा से युवकों ने फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ की। गुस्साए लोगों ने तीनों आरोपियों को दबोच कर जमकर धुनाई कर निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस ने युवकों का शांति भंग में चालान किया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।

एएमयू की एक छात्रा 26 अप्रैल दोपहर को साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में तीन युवक छात्रा के पीछे लग गए और फब्तियां कसने लगे। आरोप है कि छात्रा जब गांव जतनपुर चिकावटी के पास पहुंची तो वह छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर गांव और आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तीनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया और जमकर धुनाई करने के बाद निर्वस्त्र कर दिया। इस बीच किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिसमौके पर पहुंच गई और तीनों को थाने ले आई। बन्नादेवी के मोहल्ला नगला कलार के रहने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गभाना संजीव कुमार तोमर ने बताया कि छात्रा के साथ अश्लील कमेंट करने पर तीनों युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। अब तक की जांच में कोई जातिगत मामला सामने नहीं आया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई