पहलगाम हमला: शुभम की तस्वीर से बातें करती रहीं दादी, बोली- मेरा तो बस वही नाती…हमको छोड़कर चला गया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kanpur News: शुभम की दादी ने कहा कि मैंने कहा था..शादी कर लो बेटा, बहू का मुंह देख लें, फिर चैन से मरूंगी। हम तो चाहते थे उसका घर बस जाए, दो महीने पहले ही तो शादी हुई थी। अब किस्मत ने सब छीन लिया।

Pahalgam attack Grandmother kept talking to Shubhams picture said That grandson of mine is the only one

कश्मीर के पहलगाम घूमने गए हाथीपुर के युवक शुभम द्विवेदी की जिंदगी का सफर अचानक दर्दनाक मोड़ पर थम गया। पहलगाम की जैसरन घाटी में आतंकियों ने मंगलवार को शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार रात को शुभम का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा था।

शीशे में बंद पार्थिव शरीर से लिपटकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और सबसे ज्यादा टूटी 85 साल की दादी विमला देवी दिखीं। वो पोते की तस्वीरें देखकर कह रहीं थीं कहा चला गया मेरा लाल, मैने ही शादी की जिद की थी। वो हमसे पहले चला गया।

शादी कर लो बेटा, बहू का मुंह देख लें
दादी बोलीं, मैंने कहा था..शादी कर लो बेटा, बहू का मुंह देख लें, फिर चैन से मरूंगी… ये बात विमला देवी ने कई बार अपने पोते शुभम द्विवेदी से कही थी, जिसके बाद शादी की थी। हम तो चाहते थे उसका घर बस जाए, दो महीने पहले ही तो शादी हुई थी। अब किस्मत ने सब छीन लिया।
बार-बार शुभम के कमरे की ओर जातीं रहीं दादी
मेरा तो बस वही नाती था। शुभम अपने परिवार का सबसे चहेता था, चाची, बुआ, माता-पिता सबको छोड़कर चला गया। घर पर बुजुर्ग दादी विमला देवी बार-बार शुभम के कमरे की ओर जातीं, कभी खामोश खड़ी हो जातीं थी, कभी लौटकर कहतीं कि अब वो नहीं है।
शादी के एल्बम के पन्ने लग रहे हैं भारी
कोई बात नहीं करता…अब उस कमरे से। उनके चेहरे की झुर्रियों में ग़म गहराता जा रहा था। दादी ने बताया उनकी पत्नी एशान्या अब भी सदमे में हैं, एक शब्द नहीं कह पा रहीं। शादी के एल्बम के पन्ने अब भारी लगते हैं, और जिंदगी जैसे वहीं रुक गई हो।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई