Don 3: ‘डॉन 3’ को लेकर बड़ा अपडेट, रणवीर सिंह की हीरोइन की तलाश में जुटे मेकर्स; ये एक्ट्रेस रेस में सबसे आगे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Don 3 Lead Actress: रणवीर सिंह की फिल्म ‘डॉन 3’ फ्लोर पर आने को तैयार है, लेकिन अब तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस फाइनल नहीं हो पा रही है। मेकर्स इसकी खोज में जुटे हुए हैं। अब एक नया नाम रेस में सामने आया है। जानिए कौन है वो अभिनेत्री।

Makers Approach Kriti Sanon For Don 3 Female Lead With Ranveer Singh

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इस बार डॉन की प्रमुख भूमिका में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है। जिसको लेकर कई फैंस ने नाराजगी जताई थी। हालांकि, फिल्म की फीमेल लीड को लेकर अब तक कुछ तय नहीं हो पा रहा है। घोषणा के समय कियारा आडवाणी फिल्म की हीरोइन घोषित हुई थीं। हालांकि, प्रेग्नेंसी के चलते उनके फिल्म से हटने के बाद अब तक किसी नई एक्ट्रेस के नाम पर मोहर नहीं लग पाई है। अब फिल्म की हीरोइन को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक मेकर्स ने बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री से संपर्क किया है।

शरवरी नहीं, अब कृति के संपर्क में मेकर्स
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कियारा के बाद अब शरवरी वाघ डॉन 3 में रणवीर सिंह की नई हीरोइन होंगी। लेकिन अब पिंकविला की रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि शरवरी की जगह मेकर्स किसी और अभिनेत्री से बात कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो ‘डॉन 3’ के मेकर्स अभिनेत्री कृति सेनन के संपर्क में हैं और उन्हें फिल्म की फीमेल लीड के लिए अप्रोच कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ये तय है कि फिलहाल डॉन 3 की हीरोइन अब तक तय नहीं हो पा रही है।

 

मेकर्स को चाहिए अनुभवी अभिनेत्री
ताजा रिपोर्ट के मुताबकि, फरहान अख्तर और उनकी टीम अपनी फिल्म के लिए एक अनुभवी अभिनेत्री को कास्ट करना चाहती है। जिसकी स्क्रीन पर मौजूदगी अच्छी हो और किरदार की गंभीरता को समझ सके। इसीलिए शायद शरवरी की जगह अब कृति सेनन को अप्रोच किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स को ऐसा लगता है कि कृति सेनन ‘डॉन 3’ की लीड एक्ट्रेस की भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। उनमें स्क्रीन पर रोमा की भूमिका निभाने की क्षमता है और वे जल्द ही इस फिल्म को साइन करने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, अभी भी मेकर्स या कृति सेनन की ओर से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई