Film Naagzilla: कार्तिक आर्यन-धर्मा प्रोडक्शन ‘नागजिला’ के लिए हुए ट्राेल, जानिए यूजर्स ने क्या कहा?

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म ‘नागजिला’ में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। क्या है इस ट्रोलिंग की वजह, जानिए?

Kartik Aaryan And Karan Johar Dharma Production Upcoming Film Naagzilla Trolled

हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘नागजिला’ का लुक जारी किया। इसमें कार्तिक आर्यन एक इच्छाधारी नाग बनने वाले हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोलिंग शुरू कर दी। जानिए, क्या रहा फिल्म को लेकर यूजर्स का रिएक्शन।

एकता कपूर की ‘नागिन’ का असर
फिल्म ‘नागजिला’ के पहले लुक में एक गुफा में कई सांप नजर आ रहे हैं, उनके बीच में पीठ किए कार्तिक आर्यन खड़े हैं। फिर अचानक वह भी नाग के रूप में बदलते हुए नजर आते हैं। यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अजब-गजब रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर कहती हैं, ‘ये क्या बना दिया? लगता है कि धर्मा प्रोडक्शन वालों पर एकता कपूर का असर हो गया।’ दरअसल, टीवी पर एकता कपूर ने एक सीरियल ‘नागिन’ बनाया था, जिसमें एक इच्छाधारी नागिन की कहानी थी। इस सीरियल के कई सीजन बन चुके हैं। अब बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन भी इच्छाधारी नाग बनेंगे।

फर्स्ट लुक को बकवास बताया 
कई यूजर ने फिल्म ‘नागजिला’ के पहले लुक को बकवास बताया। एक यूजर तो लिखता है, ‘दुनिया खत्म होने वाली है?’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘इससे अच्छा नागराज ही बना लेते।’ नागराज एक पॉपुलर कॉर्टून कैरेक्टर है, जो 90 के दशक में काफी मशहूर हुआ था। एक और यूजर लिखता है, ‘मुझे क्लासिक बॉलीवुड फिल्में याद आती हैं, जिनमें अच्छी कहानियां और गाने होते थे। आजकल ऐसी फिल्में बन नहीं रही हैं।’

कुछ यूजर्स ने फिल्म को सराहा 
ऐसा नहीं है कि सभी सोशल मीडिया यूजर्स को फिल्म ‘नागजिला’ का पहला लुक बेकार लगा है। कई यूजर्स ने इसे सराहा भी है, कार्तिक आर्यन को इच्छाधारी नाग के तौर पर पसंद किया है। यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई