Terrorist Attack in Pahalgam: बायसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर किया हमला, कई घायल; सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हुए, जिनमें से एक महिला ने बताया कि उसके पति के सिर में गोली लगी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ।

Pahalgam: Terror firing on tourists in Bysaran of Pahalgam; Security forces arrived as soon as they heard guns

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हमला बायसरन घास के मैदानों के पास हुआ। एक महिला, जो इस हमले में जीवित बची उसने पीटीआई को फोन पर बताया मेरे पति के सिर में गोली लगी है और सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद की गुहार लगाई।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें क्षेत्र में भेजी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की आवाजें सुनते ही सुरक्षाबलों को बायसरन क्षेत्र में भेजा गया, जो एक नॉन-मोटरेबल इलाका है। घटना से संबंधित अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। यह हमला हुआ जब पहलगाम पर्यटकों से भरा हुआ था

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई