IPL 2025: गुजरात-कोलकाता के मैच में कमेंट्री करते नहीं दिखे हर्षा भोगले-साइमन डूल, भारतीय कमेंटेटर ने बताई वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डेंस में मैच में कमेंट्री नहीं करने पर हर्षा भोगले ने कहा कि यह मेरे रोस्टर में नहीं था। ईडन गार्डेंस की पिच को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। हालांकि, किसी अधिकारी द्वारा इस मामले पर अब तक टिप्पणी नहीं की गई है।

IPL 2025: Harsha Bhogle on not seen commentating in Gujarat-Kolkata match, know the reason KKR vs GT

आईपीएल 2025 में ईडन गार्डेंस की पिच को लेकर विवाद बढ़ गया है। कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल द्वारा पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की आलोचना के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने एक्शन लिया। उन्होंने बीसीसीआई को इसकी शिकायत की और केकेआर के घरेलू मैचों में उनसे कमेंट्री नहीं करवाने को कहा। इसी कड़ी में सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के दौरान दोनों अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में मौजूद नहीं रहा। अब इस मामले पर हर्षा भोगले का बयान सामने आया है। भोगले ने उन अटकलों को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सीएबी की शिकायत के कारण केकेआर-जीटी मैच से दूर रखा गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें कोलकाता में केवल दो मैचों के लिए पैनल में शामिल किया गया था, जो खत्म हो चुके हैं।

डूल और भोगले द्वारा ईडन गार्डेंस के पिच क्यूरेटर की सार्वजनिक आलोचना पर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) कड़ी आपत्ति जताई थी। सीएबी ने साथ ही दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों की बीसीसीआई से शिकायत करते हुए बोर्ड से अनुरोध किया था कि इन दोनों को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के घरेलू मैचों के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए। दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के दौरान न तो भोगले और न ही डूल कमेंट्री पर थे।

अनुचित निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं’
भोगले का यह बयान सीएबी के सचिव नरेश ओझा के लगभग 10 दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को भेजे गए पत्र के मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आने के एक दिन बाद आया है। पत्र में सीएबी ने ईडन गार्डेंस में मैचों के कमेंट्री पैनल से हटाने के लिए कहा था। भोगले ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘इसको लेकर कुछ अनुचित निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि मैं केकेआर-जीटी के मैच में के लिए कोलकाता में क्यों नहीं था। सीधे शब्दों में कहें तो, यह उन मैचों की सूची में नहीं था जिनमें मुझे कमेंट्री करनी थी।’
‘आईपीएल शुरू होने से पहले रोस्टर तैयार किया जाता है’
उन्होंने कहा, ‘मुझसे पूछने से समस्या का समाधान हो जाता। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही रोस्टर तैयार कर लिया जाता है। मुझे कोलकाता में दो मैचों के लिए चुना गया था। मैं पहले मैच के लिए वहां था और परिवार के सदस्य की बीमारी के कारण दूसरे मैच के लिए नहीं पहुंच पाया था।’ केकेआर को सोमवार को ईडन गार्डेंस में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस से 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने अपने घरेलू मैदान पर स्पिनरों के अनुकूल पिच नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई