परिवार परामर्श केन्द्र थाना बौण्डी जनपद बहराइच सराहनीय कार्य


* आवेदिका निधि मौर्या पत्नी रवि मौर्या निवासी ग्राम मूसेपुर थाना बौण्डी जनपद बहराइच के द्वारा अपने पति रवि मौर्या पुत्र छंगा मौर्या ,ससुर छंगा मौर्या पुत्र अज्ञात ,सास पुष्पा पत्नी छंगा मौर्या के मध्य पारिवारिक विवाद होने के कारण लडाई झगड़ा के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया था । आज दिनांक 21.04.2025 को जांच के क्रम में थाना स्थानीय के परिवार परामर्श टीम द्वारा आवेदिका निधि मौर्या व उसके पति रवि मौर्या व परिवार के सदस्य को थाना स्थानीय पर बुलाकर समझाया बुझाया जिस पर पति -पत्नी द्वारा आपसी सहमति से सुलह समझौता कर लिये है । मौके पर शांत्ति व्यवस्था कायम है । थाना स्थानीय से पति पत्नी को एक साथ रुकसत किया गया ।
*परिवार परामर्श टीम*
1.उ0नि0श्री रोहित कुमार थाना बौण्डी जनपद बहराइच
2.म0आ0 पल्लवी यादव थाना बौण्डी जनपद बहराइच
3.म0आ0 टिंकल गौतम थाना बौण्डी जनपद बहराइच
अंकुर मिश्र
