Meerut Crime News: फसल जलने से किसानों की आंखें नम, महिला से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
मेरठ के लोहिया नगर में एक किसान की सात बीघा गेंहू की फसल में एचटी लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई। नौचंदी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी इकला मोहिउद्दीनपुर निवासी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें अपराध संक्षेप।

मेरठ के लोहिया नगर में एक किसान की सात बीघा गेंहू की फसल में एचटी लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई। दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीपलीखेड़ा गांव निवासी जाहिद व इजहार ने बताया कि सोमवार दोपहर एचटी लाइन में फॉल्ट हो गया। तारों से निकली चिंगारी से फसल ने आग पकड़ ली। आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था।
सरूरपुर मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव भूनी स्थित टोल प्लाजा पर हुए बरातियों और टोलकर्मियों में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल बराती शादाब की हालत चिंताजनक बताई गई है। उसके परिजनों ने टोल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
