शाहजहांपुर में दर्दनाक घटना: सिपाही ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला, डंपर से कुचलकर मौत, हाईवे पर हंगामा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Shahjahanpur News: निगोही क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक घटना हुई। यूपी पुलिस के सिपाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई। आरोप है कि चेकिंग के दौरान सिपाही ने बाइक पर डंडा मार दिया, जिससे अनियंत्रित हुई बाइक से महिला हाईवे पर गिर गई। पीछे से आया डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया।

woman fell from the bike and crushed to death by dumper on highway in shahjahanpur

शाहजहांपुर के निगोही में जठिया गांव के पास रविवार शाम सिपाही ने बाइक पर डंडा मार दिया, जिससे अनियंत्रित हुई बाइक से गिरी महिला को डंपर ने कुचल दिया। महिला की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ। वाहन चेकिंग के नाम पर भड़के ग्रामीणों ने लिपुलेख-भिंड हाईवे पर जाम कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। विधायक ने पहुंचकर इंस्पेक्टर से नाराजगी जताई और सिपाही पर कार्रवाई के लिए कहा। रात करीब साढ़े 10 बजे के बाद जाम खुल सका।

खेतीबाड़ी करने वाले प्रदीप कुमार अपनी पत्नी अमरीशा देवी व बेटे किशन के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। निगोही से 14 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर-पीलीभीत सीमा के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर सिपाही ने डंडा चलाया तो बाइक अनियंत्रित होने से अमरीशा सड़क पर गिर गई और पीछे से आए डंपर से बाइक टकराने के बाद उनके सिर के ऊपर से पहिया निकल गया।

पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा 
हादसे में अमरीशा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण पहुंचे तो हंगामा शुरू कर दिया। प्रदीप ने रोते हुए सिपाही द्वारा डंडा मारने की बात बताई तो लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। कुछ देर में शाहजहांपुर और पीलीभीत मार्ग पर वाहनों की लंबी जाम लग गई। रोडवेज बस से लेकर डग्गामार वाहन, बाइक सवार और लग्जरी कारें तक फंस गई। नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
समझाने आए दो दरोगा भी भीड़ की नाराजगी को देखकर कुछ बोल नहीं सकें। सीओ सदर प्रयांक जैन और एसडीएम जीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने डीएम को मौके पर आने की मांग रखी, साथ ही कहा कि 50 लाख रुपये मुआवजा, पुलिस बल पर कार्रवाई की जाए। रात करीब साढ़े दस बजे तक जाम नहीं खुल सका था। भीड़ हाईवे पर डटी हुई थी।
woman fell from the bike and crushed to death by dumper on highway in shahjahanpur
विधायक बोलीं- लूट मचा रखी है, अब जिंदा कर दिखाइए
महिला की मौत के बाद तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने इंस्पेक्टर से कड़े शब्दों में नाराजगी जताई। कहा कि सहालग का सीजन चल रहा है। इसलिए चेकिंग करने के लिए मना किया है, लेकिन पुलिस ने लूट मचा रखी है। पुलिस ने डंडा मारा है तो अब महिला को जिंदा करिए। जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। डंडा मारने वाले सिपाही को निलंबित कराया जाए।
वैकल्पिक मार्ग से निकाले वाहन
हादसे के बाद करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। मृतका के परिजन के राजी नहीं होने पर पुलिस ने जैसे-तैसे मार्ग को डायवर्ट कर दिया था। इस बीच वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को निकाला गया है। रात साढे़ दस बजे तक दोनों ओर तीन-तीन किलोमीटर तक जाम लगा था।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई