Hapur: तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, झड़ीना नहर पटरी पर हुआ हादसा, शादी में शामिल होने जा रहा था

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हादसा झड़ीना नहर पटरी पर हुआ है। युवक जनपद मेरठ के गांव छिलौरा शादी में शामिल होने जा रहा था। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

A young man died after being hit by a high speed car in Hapur

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के मध्य गंगा नहर गांव झड़ीना नहर पटरी पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी तरुण चौधरी (21) की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक जनपद मेरठ निवासी अपने मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी देवेंद्र चौधरी खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। देवेंद्र की ससुराल जनपद मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव छिलौरा में है। शुक्रवार को उनके बेटे तरूण चौधरी मामा के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। जिन्होंने वहां जाने के लिए मध्य गंगा नहर की पटरी वाला रास्ता चुना। गांव झड़ीना के निकट तेज रफ्तार कार उनकी बाइक से टकरा गई। हादसे में तरूण गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद चालक कार समेत भाग निकलने में कामयाब हो गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और युवक का शव कब्जे में ले लिया। मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जो तुरंत ही कोतवाली पहुंच गए। तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत हुई है। कार चालक की तलाश कराई जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई