कार की जोरदार टक्कर से युवक के सिर व हाथ में चोट आई और वह गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाकर भर्ती कराया।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सड़क क्रॉस कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक उछलकर करीब बीस फीट दूर जा गिरा और उसके हाथ व सिर में चोट आई। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। टक्कर की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस कार की तलाश में जुट गई है।
थाना बार अंतर्गत ग्राम पुरा-पाचौनी निवासी संतोष रैकवार (35) पुत्र शिवलाल रैकवार शुक्रवार की दोपहर अपनी बहन के घर ग्राम कचनौंदा से बस में सवार होकर लौट रहा था। बस पुरा-पाचौनी को जाने वाली सड़क के तिराहे के पास पहुंचकर रुकी। बस से संतोष रैकवार नीचे उतरा और तेजी से सड़क क्रॉस करने लगा। तभी ललितपुर की ओर से तेज रफ्तार भाग रही कार ने संतोष को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि संतोष आसमान की ओर उछलकर करीब बीस फीट दूर जा गिरा। जिससे उसके सिर व हाथ में चोट आई और वह गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाकर भर्ती कराया। कार की टक्कर से संतोष के उछलकर बीस फीट दूर गिरने की घटना वहां पास में स्थित एक प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कचनौदा चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर टक्कर मारने वाली कार को चिह्नित किया जा रहा है।
Author: planetnewsindia
8006478914