मंडी में बस हादसा: दिल्ली से कसोल जा रही वोल्वो पहाड़ी से टकराकर पलटी, 30 यात्री घायल; दो की हालत गंभीर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

दिल्ली से कसोल जा रही वोल्वो बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई  जा रही है।

Volvo bus going from Delhi to Kasol overturned after hitting a hill in Mandi

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच चार मिल के पास रविवार तड़के करीब 4:00 बजे दिल्ली से कसोल जा रही एक वोल्वो बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस में लगभग 38 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब 30 लोग घायल हुए हैं।

घायलों में से छह को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दो यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मंडी अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शेष यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई