MP News: इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की माता टेकरी पर दादागीरी, पुजारी से मारपीट कर देर रात खुलवाया मंदिर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

देर रात मंदिर पहुंचे विधायक के बेटे रुद्राक्ष से पुजारी ने धार्मिक मान्यता का हवाला देते हुए गेट खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज रुद्राक्ष ने पहले होमगार्ड से बदसलूकी की फिर पुजारी पर गेट खोलने का दबाव बनाया। पुजारी उपदेशनाथ ने इस घटना की शिकायत थाने में की।

Indore: Indore MLA Golu Shukla's son did hooliganism on Dewas Tekri

देवास की माता टेकरी पर अपने दोस्तों के साथ पहुंचे विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला पर दादागीरी करने का आरोप मंदिर के पुजारी ने लगाया है। मामला शुक्रवार देर रात का है, जब विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला 15 गाड़ियों का काफिला लेकर चामुंडा माता मंदिर पहुंचा, तब तक पट बंद हो चुके थे। पट बंद होने के बावजूद उनसे पुजारी पर दबाव बनाया और उनके साथ मारपीट की। घटना की शिकायत पुजारी ने देवास के कोतवाली थाने में की। विधायक पुत्र की ये हरकत अब चर्चा में बनी हुई है।

घटना के अनुसार रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ 15 गाड़ियों का काफिला लेकर मंदिर पहुंचा था। इनमें लालबत्ती की कार भी थी और वह चालू थी। रुद्राक्ष कार से उतरा और दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचा। रात के एक बज चुके थे। इस कारण मंदिर के पट बंद हो गए थे। शुक्ला ने पुजारी पर कहा कि वे और उसके दोस्त पूजा करना चाहते हैं, इसलिए गेट खोल दो। पुजारी ने धार्मिक मान्यता का हवाला देते हुए गेट खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज रुद्राक्ष पहले होमगार्ड से बदसलूकी की। पुजारी पर गेट खोलने का दबाव बनाया। पुजारी उपदेशनाथ ने इस घटना की शिकायत थाने में की। इस मामले में पुलिस ने देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई