कार की बेकाबू रफ्तार: गाजियाबाद में आधी रात पेड़ से जोरदार टक्कर, हादसे में दो की दर्दनाक मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बीती रात गाजियाबाद में एक बेकाबू कार का कहर देखने को मिला। जहां कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई है।

Two killed in car accident outside collectorate premises in Ghaziabad

हापुड़ रोड स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सड़क से उतरकर तेज रफ्तार कार ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में घुस गई। बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में अवंतिका पुरम निवासी अर्जुन चौहान (26) और आयुष कुमार (24) की मौत हो गई

बालेनो कार की गति इतनी तेज थी कि सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रिल के साथ दो पेड़ भी टूटकर जमीन पर गिर गए। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया दोनों युवकों के शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई