बीती रात गाजियाबाद में एक बेकाबू कार का कहर देखने को मिला। जहां कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई है।

हापुड़ रोड स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सड़क से उतरकर तेज रफ्तार कार ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में घुस गई। बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में अवंतिका पुरम निवासी अर्जुन चौहान (26) और आयुष कुमार (24) की मौत हो गई
बालेनो कार की गति इतनी तेज थी कि सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रिल के साथ दो पेड़ भी टूटकर जमीन पर गिर गए। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया दोनों युवकों के शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914