पेट्रोल भरवाते समय बाइक में लगी आग , बहुत बड़ा हादसा टला सीएनजी और पेट्रोल टैंक चढ़ सकते थे आग की भेंट

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

आगरा अलीगढ़ रोड गांव समामई स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेते वक्त बाइक में आग लग गई आएगी आज इतनी भीषण ठीक के करीब दर्जन भर ब्व्2 सिलेंडर खाली हो गए बड़ी मास्क के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव स्वामी स्थित ओम प्रकाश पेट्रोल पंप पर अलीगढ़ से आ रहा है एक युवक पेट्रोल लेने के लिए पंप पर पहुंचा और अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने लगा तभी अचानक पेट्रोल चालक कर किसी प्रकार साइलेंसर पर गिर गई। साइलेंसर गर्म होने के कारण एक भारी धुएं के साथ बाइक ने आग पकड़ ली जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग में रौद्र रूप धारण कर लिया जिससे पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल लेने आई ग्राहकों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई आनन फानन में पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप पर लटके हुए आग बुझाने वाले ब्व्2 गैस सिलेंडरों को खोल दिया उधर एक दो कर्मचारियों ने समृद्ध सिविल चलकर पानी का प्रयोग करते हुए आज पर काबू पाने का प्रयास किया जिसमें करीब दर्जन भर ब्व्2 गैस सिलेंडर खाली हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यदि कर्मचारी सूझबूझ का परिचय ना देते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था जिसमें सीएनजी एवं पेट्रोल दोनों ही टैंक में आग लग जाती और यह आसपास के क्षेत्र में दवाई मचा देती मगर कर्मचारी एवं मैनेजर की सूझबूझ ने बड़े हादसे को होने से बचा लिया। उधर सूचना पाते ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गई मगर तब तक पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने आज पर काबू पा लिया था। घटना में बाइक जलकर स्वाहा हो गई। आग बुझने के बाद बाइक सवार बाइक को अन्य वाहन में लाकर अपने गंतव्य की ओर ले गया।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई