Delhi Accident: नशे में धुत कार चालक ने छह लोगों को टक्कर मारी, घायलों में IAS की तैयारी कर रहे पांच छात्र भी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस हादसे का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के शराब पीकर कार चलाने की पुष्टि की है।

Drunk car driver hit six people in Old Rajendra Nagar

ओल्ड राजेंद्र नगर में मंगलवार शाम नशे में धुत कार चालक ने एक के बाद एक छह लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में यूपीएससी की तैयारी कर रहे पांच छात्रों समेत कुल छह लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने नशे में धुत कार चालक को मौके पर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। कार के सारे शीशे भी तोड़ दिए। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेडी हार्डिंग और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक छात्र को छोड़कर बाकी की हालत स्थिर बनी हुई है। आरोपी की पहचान प्रेम कुमार (45) के रूप में हुई है

पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस हादसे का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के शराब पीकर कार चलाने की पुष्टि की है।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि मंगलवार शाम टीम को सूचना मिली कि सफेद रंग की आई-10 कार ने बड़ा बाजार रोड, ओल्ड राजेंद्र नगर में कई लोगों को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं भीड़ ने चालक को पुलिस के हवाले किया।

उपायुक्त के मुताबिक, घायल लोकेश, बॉबी, शिवम, हर्षिता, स्टेफिन और विपुल को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हर्षिता को छोड़कर बाकी सभी राजेंद्र नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। आरोपी प्रेम कुमार किसी कारोबारी की कार चलाता है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई