Saurabh Murder: गर्भवती है मुस्कान, कौन है बाप, सौरभ या साहिल? भाई बबलू बोला- सौरभ का बच्चा हुआ तो हम पालेंगे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Saurabh Murder Case Of Meerut: पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं उसके प्रेमी साहिल की नानी दूसरी बार उससे मिलने जेल पहुंची।

Muskaan is pregnant: Big question... Who is the father, Saurabh or Sahil? Brother Bablu said - If Saurabh has

Meerut Murder Case Update: सौरभ हत्याकांड में प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है। मुस्कान की हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय से जेल पहुंची महिला डॉक्टर की टीम ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. विरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का शुक्रवार या सोमवार को अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। अब सबके जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है इस बच्चे का पिता, सौरभ या साहिल। सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि यदि बच्चा सौरभ का हुआ तो हम पालेंगे

ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर 3 मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की सीने में चाकू घोपकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों ने उसके शव के टुकड़े करके प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट और डस्ट डाल कर सील कर दिया था। इसके बाद दोनों शिमला, मनाली व कसोल घूमने चले गए थे। 18 मार्च को दोनों के लौटने पर इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा हुआ था। ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ड्रम में बंद सौरभ का शव टुकड़ों में बरामद किया था।

19 मार्च से मुस्कान और साहिल शुक्ला जिला कारागार में बंद हैं। कुछ दिनों से मुस्कान की हालत सही नहीं थी। दो दिन पहले हालत बिगड़ने और उल्टी होने पर उसे महिला डॉक्टर को दिखाया गया। महिला डॉक्टर ने उसके प्रेग्नेंसी जांच के लिए लिखा था। जेल प्रशासन ने सीएमओ को पत्र भेजकर मुस्कान की प्रेग्नेंसी जांच कराने को कहा था। सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय से महिला डॉक्टरों की टीम ने जिला कारागार पहुंच कर मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया।

बच्चा सौरभ का होगा तो हम पालेंगे : भाई
अब मुस्कान और सौरभ के परिजनों को अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट का इंतजार है। सौरभ राजपूत के भाई बबलू का कहना है कि यदि बच्चा सौरभ का होगा तो हम पालेंगे। हालांकि इस संबंध में मुस्कान के परिजनों ने चुप्पी साध ली है।
साहिल से मिलने दूसरी बार पहुंची नानी
जेल में बंद साहिल शुक्ला से मिलने उसकी नानी पुष्पा सोमवार को दूसरी बार जेल पहुंची। उसने जेल में साहिल से मुलाकात की। वह साहिल के लिए फल और कपड़े भी लेकर गई। जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल से मिलने के लिए उसकी नानी दूसरी बार आई है, जबकि मुस्कान से मिलने के लिए अभी तक कोई नहीं आया है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई