बरनाला पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। नशे के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी दूसरे राज्य से नशा लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे।

पंजाब के बरनाला में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बरनाला पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने भुक्की पोस्त से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक के साथ पुलिस ने चार नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक से भुक्की की इतनी बोरियां निकली की पुलिस गिनते थक गई। तस्करों के कब्जे से कुल 75 बोरियां भुक्की चूरापोस्त की मिली हैं। इनका कुल वजन 15 क्विंटल है। आरोपियों के पास से नशा तस्करी में इस्तेमाल किया जाता घोड़ा टराला, एक छोटा हाथी और एक ब्रेजा कार भी बरामद की गई है
एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया नशा तस्करी करने वाले गिरोह को भारी मात्रा में भुक्की चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिटी बरनाला थाने में चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों से 75 बोरियां भुक्की चूरा पोस्त बरामद की है, जिसका कुल बजन 15 क्विंटल बनता है।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में निर्मल सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरजिंदर सिंह और बेअंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक घोड़ा गाड़ी, एक छोटा हाथी और एक ब्रेजा को भी कब्जे में लिया गया है। इनका इस्तेमाल आरोपी नशा तस्करी के लिए करते थे।
आरोपियों ने एक ग्रुप बना रखा था और वे बाहरी राज्यों से चूरापोस्त लाकर बरनाला व आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। इन आरोपियों में से निर्मल सिंह के खिलाफ दो और बेअंत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 8 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author: planetnewsindia
8006478914