Tanvi The Great: अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का फर्स्ट लुक जारी, नहीं दिखा एक्ट्रेस का चेहरा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

First Look Of Tanvi The Great: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़ी खास बात भी बताई हैं।

Anupam Kher share first look of Tanvi The Great Is she extraordinary and unique

आज (7 अप्रैल) को अनुपम खेर ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पहला लुक जारी कर दिया है, लेकिन अफसोस की इसके पहले लुक में अभिनेत्री का चेहरी नहीं दिखाया गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को बनाने का फैसला अनुपम ने चार पहले ही ले लिया था।

अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम खेन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पहला लुक जारी किया और लिखा, ‘मैंने तन्वी द ग्रेट फिल्म बनाने का फैसला आज से लगभग चार साल पहले लिया था और फिर चार साल लगे इसे लिखकर बनाने में। अब मेरे इस ‘दिल के टुकड़े’ को आप सबके साथ शेयर करने का वक्त आ गया है। पर धीरे धीरे। और बहुत प्यार के साथ।’ आगे अनुपम ने लिखा, ‘क्या यह एक्स्ट्राऑर्डिनरी है, क्या यह यूनीक है, क्या इसके पास कोई सुपर पावर हैं… हमें नहीं पता… हमें जो पता है कि तन्वी अलग है लेकिन कम नहीं।’ जल्द ही आएगी…
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर कहा, ”मैं किसी स्टूडियो के पास पैसे लेने नहीं गया, मैंने फिल्म के लिए कोई फाइनेंसर नहीं ढूंढा।” अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को अनुपम खेर स्टूडियोज के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म के टीजर में एक लड़की को जरूर दिखाया गया, लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाया गया। ‘तन्वी द ग्रेट’ का पहला लुक तन्वी के ईर्द-गिर्द घूमता नजर आया। फिल्म के पहले लुक में सिर्फ तन्वी को फोक्स किया गया है। तन्वी एक ऐसा किरदार है, जो अपनी मासूमियत, सपने, उम्मीद और दयालुता को दर्शाती है। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएस कीरवानी ने दिया है। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म विकास के सहयोग से बनाया गया है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई