बड़ी खबर: बहराइच जनपद के गोपारा गांव निवासी इंटरमीडिएट के छात्र ने बुधवार को आईपीएल में my 11 circle टीम में 49 रूपयेये लगा दिया।

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

बहराइच जनपद के गोपारा गांव निवासी इंटरमीडिएट के छात्र ने बुधवार को आईपीएल में my 11 circle टीम में 49 रूपयेये लगा दिया। इसके बाद विवेक को सही टीम चुनने पर तीन करोड़ रूपये और एक थार के लिए चुना गया है। इसको लेकर पूरे जिले में कौतूहल है।

पयागपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गोपारा निवासी विवेक मौर्या इंटर में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता कृष्ण देव मौर्य एक शराब की दुकान पर मुनीम थे। जबकि विवेक का भाई पयागपुर नगर पंचायत के भूपगंज बाजार में आइसक्रीम की दुकान का संचालन करते हैं। जिसमें अब पिता भी लग गए हैं।

विवेक ने बताया कि उन्होंने बुधवार को हुए मैच में my 11 circle में 49 रूपये लगाकर टीम बनाई। जीत होने के बाद उनके द्वारा चुने गए टीम को पहला स्थान मिला। जिस पर विवेक को तीन करोड़ रूपये के साथ एक थार वाहन भी मिलेगा। विवेक की इस सफलता से माता पिता के साथ रिश्तेदारों में खुशी है। वहीं विवेक की जीत पर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई