आगरा के अछनेरा में दक्षिणी बाईपास पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस दोनों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास पर शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव रायभा के पास दक्षिणी बाईपास पर शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों को लहूलुहान हालत में पड़ा देख। दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी में उनके पास ऐसा कोई कागज नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान की जा सके।
पोस्टमार्टम भेजे गए शव
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवकों की मौत हुई है।
Author: planetnewsindia
8006478914