दि बार ऐसोसिएशन सासनी इकाई के अधिवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक तहसील परिसर में हुई जिसमें तहसील अधिकारियों की कार्रशैली और उदासीनता को लेकर वादकारियों के कार्र न होने पर अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्र से विरत होने तथा अधिकारियों की शिकायत डीएम राहुल पांडेय से करने पर चर्चा की गई।
बैठक में अधिवक्ताओं ने चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया और निर्णय लियािि क दिनांक पांच अप्रैल दिन शनिवार को अधिवक्तागण जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायतों को प्रस्तुत करेंगे तथा तहसील अधिकारियों के मनमाने रवैया व कार्र न करने पर असंतुष्ट अधिवक्तागण समस्या के निस्तारण तक न्यायिक कार्र करने में कोई सहयोग नहीं देंगे। इस दौरान दि बार एसोसियेशन सासनी इकाई अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह, मधुकर नगाईच, राजेश शर्मा, संतोष शर्मा, केपी सुमन, गिर्राज सिंह, योगेन्द्र पाल सिंह, हर्षित लवानियां, योगेन्द्र शर्मा, किरोडी सिंह, संजीव कुमार, केके लवानियां, आदि मौजूद थे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS