सासनी-इगलास रोड पर एक बाइक सवार से बाइकर्स ने नौ हजार रूपये और उसका बैग लूटकर ले गये। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में अज्ञात वाइकर्स के खिलाफ की है।
मंगलवार की देर शाम कोतवाली में दी तहरीर में गांव हर्दपुर निवासी दिनेश तोमर पुत्र ओमप्रकाश तोमर ने कहा है कि वह गांव बांधनू शिकोहाबाद से देवी जागरण कर अपने गांव हर्दपुर जा रहा था। जैसे ही वह बालाजी डिग्री कालेज से गांव जाने के लिए सडक पर मुडा वैसे ही पीछे से एक बाइक पर चल रहे तीन युवकों ने उसके आगे बाइक लगाकर रोक लिया और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। कमर पर तमंचा की नाल सटाकर उससे कंधे पर लटका बैग तथा बैक में रखे नौ हजार रूपये तथा डायरी आदि सामान लूट लिया। और मौके से भाग गये, किसी प्रकार पीडित ने पुलिस को फोन किया तो सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक टायरों के निशान पर बाइकर्स की तलाश की मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित ने किसी प्रकार कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत पुलिस से अज्ञात बाइकर्स के लिखाफ की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS