श्री नेमी गिरनार अहिंसा धर्म पद यात्रा का सासनी में किया भव्य स्वागत

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

पंडित दौलतराम जी नगरी सासनी में श्री 1008 पदमप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर पर जैन समाज द्वारा श्री नेमी गिरनार अहिंसा धर्म पद यात्रा का प्रथम बार आगमन पर जोशीला स्वागत किया गया।
बुधवार को जैन समाज के महामंत्री अंजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा दिल्ली से चल कर जैन तीर्थ गिरनार जा रही है, इसके क्रम में आज अलीगढ़ की ओर से सासनी में यात्रा आयी, जैन समाज सासनी ने जैन पेट्रोल पंप से धर्म पद यात्रा की भव्य आगवानी की तत्पश्चात यह यात्रा 1008 फिट लंबे राष्ट्रीय ध्वज एवं 1008 फिट लंबे पचरंगा जैन ध्वज सहित पूरे गाजे बाजे के साथ महिला पुरुष बच्चे और जैन समाज के लोगों के साथ विभिन्न स्थानों पर होते हुए के एल जैन इंटर कॉलेज पहुंची। इस दौरान जगह जगह पर यात्रा का पुष्पवर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया गया। उन्हांेने बताया कि एक सौ एक दिवसीय एक हजार पांच सौ किमी. लंबी इस यात्रा का उद्देश्य जैन तीर्थों के संरक्षण के लिए जैन समाज को एकजुट कर जाकरुक करना है और इस यात्रा का समापन दो जुलाई को गुजरात राज्य के जूनागण जिले में स्थित जैन तीर्थ गिरनार पर्वत की पांचवीं टॉक पर जैन धर्म के बाइस वें तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर होगा। इस मौके पर अंजय कुमार जैन, अतुल कुमार जैन, विपुल लुहाड़िया, राहुल जैन, अम्बुज जैन, यश लुहाड़िया, अक्षत जैन, संदीप जैन, विपिन जैन, शोभित जैन, मनोज जैन, अभिषेक जैन, विनय जैन, सर्वेश जैन, निर्भय जैन, अंकुर जैन, दीपक जैन, पंकज जैन, अरिहंत जैन, वैभव जैन, सुनीता जैन, तनु जैन, अंजू जैन, पुष्पा जैन, मधु जैन, संजू जैन, राजकुमारी जैन, बीनू जैन, नीलम जैन, प्रीति जैन, पूजा जैन, उषा जैन समेत भारी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई