सात घंटे थाने में छाया अंधेरा: संविदा बिजली कर्मी का चालन वापस, पिसावा थाने की जोड़ी बिजली

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Electricity connection of Pisawa police station

बिजली संविदा कर्मी की पुलिस कर्मी ने चालान काट दिया था। लाइनमैन ने पिसावा थाने की ही बिजली काट दी। पिसावा थाना सात घंटे तक अंधेरे में रहा।

संविदा बिजली कर्मी की बाइक का चालान काटने के विरोध में 31 मार्च को काटी गई थाने की बिजली की लाइन सात घंटे बाद सीओ से वार्ता के बाद जोड़ दी गई। एसडीओ विद्युत ने बताया कि सीओ ने चालान वापस लिए जाने की बात कही है। लाइन काटे जाने से करीब सात घंटे तक थाने में अंधेरा छाया रहा।

विद्युत विभाग के संविदा कर्मी सुशील कुमार की बाइक का 31 मार्च की दोपहर पुलिस कर्मियों ने 500 रुपये का चालान काट दिया था। इससे गुस्साए संविदा कर्मी ने अपने साथियों की मदद से शाम करीब सवा चार बजे पिसावा थाने की बिजली की लाइन काट दी थी। जेई निहाल सिंह ने बताया था कि पिसावा थाने पर 3.62 लाख रुपये का बिजली का बिल बकाया है। बकाया जमा न करने पर लाइन काटी गई है।

रात में ही एसडीओ से सीओ खैर की वार्ता हुई। जेई ने बताया कि सीओ ने बिजली का बकाया जमा करने के लिए ग्रांट भेजने की जानकारी दी। कहा कि जल्द ही बिल जमा करा दिया जाएगा। साथ ही संविदा कर्मी सुशील कुमार की बाइक के काटे गये चालान को भी वापस लेने के लिए कहा। इसके बाद संविदा कर्मियों से वार्ता कर 31 मार्च की रात करीब 11 बजे थाने की लाइट जुड़वा दी गई। 

planet news india 
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई