Aligarh News: भदरोई में दिखाई दिए दो मगरमच्छ

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Two crocodiles were seen in Daroi

गांव भदरोई में मंगलवार को चकमार्ग के किनारे दो मगरमच्छ दिखाई पड़े। ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी।

गांव भदरोई निवासी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर कुछ किसान अपने खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कच्चे चकमार्ग के किनारे दो मगरमच्छ घूमते नजर आए। दो मगरमच्छ होने की खबर गांव में पहुंची तो तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो चकमार्ग से चलकर खाई में भरे गहरे पानी में चले गए।
गांव के पास मगरमच्छ होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग के दरोगा धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि गांव भदरोई में मगरमच्छ होने की सूचना मिली है। गांव के लोगों से कहा गया है कि मगरमच्छ पानी से बाहर दिखाई पड़ें तो तत्काल खबर दें। टीम भेजकर उन्हें पकड़ा जाएगा।
planet news india 
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई