
गांव रूदायन में मां काली मेला शोभायात्रा बडी धूमधाम से निकाली गई। गांव में जगह-जगह ग्रामीणों ने मां काली स्वरूप की आरती उतारकर एवं पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
मंगलवार को गांव रूदायन में निकाली गई मां काली मेला शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी प्रशांत पाठक एडवोकेट ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां काली स्वरूप की आरती उतारकर किया। तत्पश्चात मेला का उद्घाटन शंकर लाल माहेश्वरी ने फीताकाटकर किया। शोभायात्रा में उस्ताद मोहन शर्मा के सानिध्य में मां काली का स्वरूप गौरांश तिवारी ने धारण किया तो खर-दूषण की भूमिका छोटा तिवारी और सनी व नीशू पाठक ने निभाई वहीं करीब आधा दर्जन बैंडबाजों से आरती एवं भजनों की मधुर ध्वनि से माहौल भक्तिमय हो गया। मेला में दर्जनभर से अधिक झांकियों की छटा देखने को मिली। कार्रक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि सतीश शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा गौरा पाठक, माधवी सिंह, प्रमोद शर्मा, रवि शर्मा, पवन पाठक, चंचल शर्मा, अमित उपाध्याय, अतुल उपाध्याय, हरीश पाठक, रोहित शर्मा, बलभद्र शर्मा, मुकेश पाठक, अरूण पाठक, मुन्ना लाल शर्मा, मुकेश उपाध्याय घोडीवाले आदि मौजूद थे। वहीं सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह एवं कस्बा इंचार्ज एसआई जुगल किशोर ने मय फोर्स के संभाली। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक अमन कुमार, विवेक वाष्र्णेय, आदि मौजूद रहे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS