कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान चिरंजीवनाथ सिंन्हा के आदेशानुसार तथा एएसपी एवं सीओ के निर्देशन में चल रहे अपराधी धडपकड एवं संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान के तहत एक हत्या का प्रयास करने वाले अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार दिनांक चार मार्च को राकेश कुमार शर्मा पुत्र दाऊ दयाल शर्मा निवासी मौहल्ला छिपैटी थाना सासनी जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर सूचना दी थी कि अरोपी द्वारा उसके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की व जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर किया था। पीड़ित से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस घटना को पुलिस कप्तान ने भी गंम्भीरता से लेते हुए अरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को निर्देशित किया था। प्रभारी निरीक्षक ने देदामई निवासी नामजद अरोपी विकास रावत उर्फ बलुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मगर अभियोग में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे थे, जिसके क्रम में मंगलवार को थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास से सम्बन्धित अभियोग में प्रकाश में आये एक और अरोपी सुमित रावत को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय फोर्स के मौजूद थे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS