Punjab: दिल्ली में शादी में व्यस्त था परिवार, कपूरथला लौटे तो घर का हाल देख फटी रह गई आंखें… हो चुका था कांड

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पंजाब से दिल्ली में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए कपूरथला का एक परिवार गया हुआ था। परिवार के लोग शादी से वापस कपूरथला लौटे तो घर की हालत देख सन्न रह गए।

Theft at house of Kapurthala family who went to Delhi for marriage

पंजाब के कपूरथला से एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गया था। परिवार के लोग दिल्ली में अपने किसी परिचित के शादी में शरीक होने गए थे। वहां से लौटे तो घर का हाल देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी गायब थी। चोरों ने परिवार के घर पर न होने का फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना कपूरथला के मोहल्ला प्रीत नगर की है

वहीं, चोरी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। इसकी पुष्टि डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने की है

पीड़ित हरदीप सिंह निवासी प्रीत नगर ने बताया कि वह शनिवार को परिवार सहित दिल्ली में किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में गए हुए थे। शादी समारोह से जब वापस आकर देखा तो रसोई की ग्रिल टूटी हुई थी और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। हरदीप सिंह ने यह भी बताया कि उनके घर में पड़ी सभी अलमारियों के ताले तोड़कर सारा सामान बाहर पड़ा था। उनके घर से दो तोले की एक गोल्ड चेन, सोने के टॉप्स, एक अंगूठी तथा कुछ चांदी के गहने चोरी हुए हैं।

चोरी की सूचना थाना सिटी की पुलिस को भी दे दी गई है। जिसके बाद पीसीआर की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना सिटी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम चोरों की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई