अमृतसर पुलिस के साथ एक बदमाश की हाथापाई हो गई। लुटेरे ने पुलिस की बंदूक छीन ली। हाथापाई के दौरान बंदूक से गोली चलने से आरोपी घायल हो गया।

पंजाब के अमृतसर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। लूटपाट के मामले में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पिस्तौल बरामद कर लौट रही पुलिस टीम की लुटेरे के साथ हाथापाई हो गई। इस दौरान चली गोली आरोपी बिक्रमजीत सिंह को लगी, वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया है।
पूछताछ में बिक्रमजीत सिंह ने स्वीकार किया था कि लूट की वारदातों के बाद उसने पिस्तौल को मकबूलपुरा इलाके में छिपाकर रख दिया है। मंगलवार की सुबह पुलिस पिस्तौल बरामद करने के लिए बिक्रमजीत सिंह को साथ लेकर बताए गए इलाके में पहुंची। पुलिस ने सुनसान क्षेत्र में झाड़ियों से पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए। लौटते समय आरोपी ने पुलिस टीम को बताया कि उसकी तबीयत खराब हो रही है। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने अपना वाहन रोका और बिक्रमजीत को नीचे उतारा गया। मौका मिलते ही आरोपी ने एएसआई हरनेक सिंह का पिस्तौल छीन लिया। फिर पुलिस पार्टी ने आरोपी को जब पूरी तरह पकड़ लिया और उनमें हाथापाई हो गई। इसी दौरान पिस्तौल से गोली निकली और बिक्रमजीत के पैर में जा लगी। पुलिस ने तुरंत घायल हालत में आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया।
भुल्लर ने बताया कि दोनों आरोपियों ने शनिवार की सुबह न्यू प्रताप नगर इलाके में जेई मनीत सिंह और कुछ दिन पहले सुल्तानविंड रोड पर ग्रंथी से लूटपाट की थी।
Author: planetnewsindia
8006478914