करीब सोलह माह से ग्राम रोजगार सेवकों को मानदेय न मिलने पर अपनी समस्या का समाधान कराने हेतु ग्राम रोजगार सेवक संघ के तत्वाधान में विकास खण्ड सासनी परिसर में ग्राम रोजगार सेवकों संगठन के ब्लाक अध्यक्ष विनोद चैधरी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत कर विकास खंड अधिकारी को समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा।
बैठक में मुख्य अथिति के रूप में मौजूद प्रान्तीय मंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा में तो काम करते है लेकिन मानदेय प्रतिमाह नहीं मिलता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में दीपावली होली जैसे प्रमुख त्यौहार पर भी मानदेय नहीं दिया गया। मगर ग्राम रोजगार सेवकों के सामने ऐसी स्थिति में परिवार को चलाने के लिये आर्थिक संकट पैदा हो गया है। मधु सैंगर ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा माह अप्रैल में मानदेय न मिलने के कारण मनरेगा का कार्य बन्द कर दिया गया था, जिसमें विकास खण्ड में तैनात खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चाहर ने कहा था कि सभी अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ करायें मानदेय सभी को पूरा दिया जायेगा। इस आश्वासन के बाद भी किसी रोजगार सेवक को पूरा मानदेय नही दिया गया। जिसके कारण बच्चों की स्कूल की फीस तक नहीं जमा हो सकी है। जसवंत सिंह आजाद एवं विमल कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि गांवों को चमकाने वाले रोजगार सेवक मनरेगा की रीढ़ है। लेकिन समय पर मानदेय मिलने के लिये तरस रहे हैं। बैठक में प्रान्तीय मंत्री दिनेश कुमार एवं मुख्यातिथि की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि ग्राम रोजगार सेवकों को मानदेय नही दिया गया तो एक अप्रैल 2025 से विकास खण्ड के ग्राम रोजगार सेवक अपन-अपनी ग्राम पंचायतों में मनरेगा काम बन्द कर देंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिले व ब्लाक के अधिकारियों की होगी । इस दौरान गगन कुमार, ललित कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, तेजेन्द्र कुमार, कल्पना, भारती शर्मा, कुलदीप शर्मा, अफजल खांन, अरून पचैरी, ललित कुमार, मनीष कुमार, गोपाल शर्मा, सतीश चन्द्र, मनोज कुमार, कपिल कुमार, राजेश कुमार, मेघ सिंह, पौप सिंह, रामू, विवेक कुमार, राजेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश, बलवीर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, दीपेश सेंगर, राजवीर सिंह, अरविन्द पाठक, अनेश कुमार, सहित सभी ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS