
बेटियों से दुराचार के मामले में जिले के बागला काॅलेज और बिसावर गांव की कहानी अभी ठंडी नहीं हुई कि सासनी में भी एक मासूम को उसके दूर के रिश्तेदार ने हवस का शिकार बना लिया। दुष्कर्म के बाद हवस का शैतान मौके से फरार हो गया। पीडित मासूम के पिता ने घटना की रिपोर्ट कथित दुराचारी रिश्तेदार के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई है।
बुधवार को कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीडित मासूम के पिता ने कहा है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार कर भरण पोषण करता है। परिवार के भरण पोषण हेतु वह मंगलवार को मजदूर के लिए निकल गया और उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी। और उसकी पांच वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसके दूर का नामजद रिश्तेदार उसकी मासूम पुत्री को बहला फुसलाकर पास में एक खाली मकान में ले गया। चूंकि मकान स्वामी खेतों पर काम करने चले गये, तभी मौका पा कर हवस के शैतान रिश्तेदार ने उस मासूम के साथ दुराचार किया। खाली मकान में मासूम चीखती रही उसकी चीख सुनने वाला कोई नहीं था। तभी कुछ लोगों ने मासूम के रोने की आवाज सुनी तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रोती हुई बच्ची को उसके घर पहुंचाया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया।
को पड़ोस के मकान में ले गया। आरोपी ने वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना से गांव के लोगों में भारी रोष व्याप्त है, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे हवस के शैतान को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ग्रामीणों ने देर शाम तक कोतवाली मे हवस के शैतान को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बैठे रहे। ग्रामीणों ने बातया कि युवक गांव में रिश्तेदारी में आया था। वहीं सीओ सिटी योगेंद्रकृष्ण नारायण का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी कौशल निवासी गांव दिहौली विजयगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS