
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.उनके आचरण तथा कृत्यो से पुलिस की गरिमा तथा छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, जिस वजह से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है.डीएसपी पर बिहार के औरंगाबाद के युवक ने आरोप लगाते हुए कहां की डीएसपी प्रदीप कुमार का उसकी पत्नी से निजी संबंध है और रात भर उनकी पत्नी से फोन पर बात करते हैं. जब वह इसका विरोध करते थे तो डीएसपी उसको जान से मारने की धमकी देते थे.युवक ने यह भी आरोप लगाया कि डीएसपी प्रदीप कुमार जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर उसके साथ गाली गलौज करते थे.इसकी शिकायत उक्त युवक ने झारखंड सरकार के गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग को दिया था. इसके बाद मामले की जांच एक कमेटी ने की.तीन सदस्यीय टीम ने पूरे मामले की जांच की थी. जांच दल में डीआईजी रांची अनूप बिरथरे, आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज शामिल थे और इस कमेटी की अध्यक्ष एडीजी सुमन गुप्ता थी.इन लोगों ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
Author: planetnewsindia
8006478914