
पुलिस की टीमों ने 1500 सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बच्ची को खोज निकाला
शहर पांडेसरा क्षेत्र में 4 साल की बच्ची के लापता होने से हड़कंप मच गया। बच्ची अचानक पिता से बिछड़ गई। जिसके कारण परिवार ने पांडेसरा पुलिस थाने से संपर्क किया। जिसके चलते डीसीपी, एसीपी तथा पीआई के आदेश के बाद 15 टीमें गठित कर इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने 150 से
अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर लापता बच्ची को 4 घंटे में खोज परिवार से मिलाया।
कतारगाम इलाके में 6 साल की बच्ची के अपहरण-दुष्कर्म की घटना के बाद 36 घंटे के भीतर पांडेसरा क्षेत्र में 4 साल की बच्ची के लापता होने से हड़कंप मच गया। बच्ची अचानक पिता से बिछड़ गई, जिसके कारण परिवार ने पांडेसरा पुलिस थाने से संपर्क किया। सूचना मिलते ही
डीसीपी विजयसिंह गुर्जर और पीआई एचएम गढ़वी के निर्देश पर 15 टीमें गठित कर इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। शनिवार सुबह करीब 10-30 बजे बच्ची लापता हुई थी। आखिरकार, सूचना मिली कि बच्ची उमिया नगर इलाके में सोई मिली है। एसओजी और पांडेसरा -पुलिस की संयुक्त टीम ने बच्ची को सुरक्षित ढूंढकर उसे खिलौने दिए ताकि वह डरे नहीं। पांडेसरा पुलिस ने 4 घंटे से भी कम समय में बच्ची को सुरक्षित खोजकर परिवार से मिलाया गया।
प्रेस रिपोर्टर आशीष शुक्ला प्लानेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया
Author: planetnewsindia
8006478914