
युवक को उपचार के लिए न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया
शहर के लिंबायत क्षेत्र में स्थित नीलगिरी और संगम सर्किल के बीच सुबह एक युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट लेने की घटना के बारे में पता चला तो पुलिस सकते में आ गई। वहीं युवक को उपचार के लिए न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा लिंबायत पुलिस उसका बयान दर्ज करने की कार्रवाई की।
न्यू सिविल अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लिंबायत स्थित नूरानी नगर निवासी
अकरम खान इरफान खान पठान ( 36 वर्ष) को इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने और उसके परिवार व परिचितों ने आरोप लगाया कि अकरम खान सवार सुबह धुलिया से एक निजी लग्जरी बस में आया था और नीलगिरी सर्कल के पास उतर कर अपने घर के लिए निकला था। उस समय नीलगिरी सर्कल और संगम सर्कल के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बाइक सवार पांच से छह अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उसे नशीली कुछ गोलियां और पाउडर पिला दिया। उसे यहां वहा घुमाया और उसका मोबाइल फोन
और कुछ नकदी लूट कर उसे छोड़ दिया। उसके बाद वह जैसे तैसे अपने घर पहुंचा तो परिजन उसे इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल में ले गए। इतना ही नहीं, जो नशीला पदार्थ उसे पिलाया गया था, उसके कारण उसका मुंह भी चिपचिपा हो था और वह बोल भी नहीं पा रहा था। परिजनों ने बताया कि अकरम खान पठान फल व्यापारी है। जब पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला तो वह सिविल अस्पताल पहुंची और युवक के बयान लेने शुरू कर दिए। हालांकि, जब इस बारे में लिंबायत थाने के पीआई एनके कमालिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह युवक झूठ बोल रहा है। इसने किसी से तीन से साढ़े तीन लाख रुपये लिए हैं, और लूट की झूठी कहानी गढ़ी है। प्रेस रिपोर्टर आशीष शुक्ला प्लैनेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया
Author: planetnewsindia
8006478914