बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र में दो युवतियों ने बंद मकान को निशाना बनाया। दोनों ने मकान में घुसकर लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बरेली के प्रेमनगर थाना पुलिस ने दो युवतियों समेत चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों के जेवर बरामद किए हैं। युवतियों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
देवरनिया की कंचन गंगवार शास्त्री नगर में किराये पर रहती हैं। सात मार्च को वह गांव चली गई थीं। 15 मार्च को लौटीं तो कमरे से जेवर चोरी हो गए थे। उन्होंने सोमवार को प्रेमनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रेमनगर थाना पुलिस ने सोमवार को शीशगढ़ की खमरिया निवासी तुलसी और बरगवां निवासी शिवानी उर्फ श्याम को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। दोनों के पास से चोरी किए गए साढ़े सात लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए हैं।
राजेंद्र नगर में युवक ने की थी चोरी
राजेंद्र नगर निवासी रामकिशोर के मकान में फरवरी में चोरी हुई थी। पुलिस ने प्रेमनगर भूड़ निवासी पीयूष सक्सेना को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। पीयूष के पास से 1.85 लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए। चोरी के तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914