अयोध्या में शॉर्ट सर्किट से कपड़े के शोरूम में आग लग गई। आग से 40 लाख का सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यूपी के अयोध्या में मंगलवार को एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई। लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के जमुनिया बाग के पास की है। यहां स्थित कमल ट्रेडर्स में सुबह धुआं उठता देख लोगों ने दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी ने लगभग 35 से 40 लाख रुपये का सामान जलने का दावा किया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Author: planetnewsindia
8006478914
